100 करोड़ वैक्सीनेशन पर बालोद के भाजपाइयों ने किया करोना वारियर्स का सम्मान

बालोद /  अनीश 

 

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपाइयों ने किया करोना वारियर्स का सम्मान

बालोद :- देश के लिए विश्व कीर्तिमान का अवसर 21 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में 100 करोड़ निशुल्क वैक्सीनेशन पूर्ण होने के गौरवशाली क्षण में भाजपा जिला बालोद द्वारा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी के आह्वान पर जिले के प्रमुख नेता एवं शहर भाजपा मंडल व ग्रामीण भाजपा मंडल पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्र को वैश्विक महामारी से सुरक्षा कवच प्रदान करने पर विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए करोना काल में देवदूत बनकर वैक्सीनेशन महा अभियान में अपनी जान की परवाह किए बगैर 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर जिला चिकित्सालय बालोद में भाजपा नेताओं पदाधिकारियों ने डॉक्टर, सफाई कर्मी, करोना वारियर्स का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टर, नर्स ,स्टाफ का सम्मान पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर टाउन हॉल बालोद में करोना वारियर्स, मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया गया ।तथा वैक्सीनेशन कराने वालों को चाय कॉफी बिस्किट आदि का वितरण का कार्यक्रम रखा गया टाउन हॉल बालोद में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ,प्रोग्रामर, अधिकारी, डॉक्टर तथा वेक्शीनेशन अभियान में जुड़े कर्मचारियों का भाजपा द्वारा सम्मान किया गया वैक्सीनेशन सेंटर में सुंदर रंगोली के माध्यम से भारत के नक्शे पर 100 करोड़ सुरक्षा कवच पर आधारित लुभावनी रंगोली के माध्यम से बधाई संदेश दिया गया इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ गीतिका श्रीवास ने वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने पर एवं कुशल नेतृत्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए बहुत ही ऊर्जावान ओजस्वी गीत से उनको धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ जितेन साहू ,टेमेश्वरी साहू केशनी पाटिल, चेमन हिरवानी, गायत्री राजपूत, कल्याणी मंडावी, जेम मंगऊ ,डॉक्टर पुष्पकांत नागवंशी उपस्थित रहे भाजपा जिला बालोद द्वारा आयोजित इस स्वागत सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राकेश यादव, पवन साहू, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू ,राकेश छोटू यादव, शाहिद खान ,शरद ठाकुर, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, पालक ठाकुर ,लीला शर्मा, दीपा साहू, प्रेमलता साहू, तोमन साहू, कमलेश सोनी, लोकेश श्रीवास्तव ,दयानंद साहू, गिरजेश गुप्ता, दानवीर साहू, नरेंद्र सोनवानी, संतोष कौशिक, विश्वास गुप्ता, एकांत पवार, हितेशवरी कौशिक ,सुनीता मनहर, विनोद जैन, कमल पंपालिया, अश्वन बार ले, राजेंद्र कानेकर, दुष्यंत मनहर ,बंटी बाफना, गणेश साव, प्रीतम यादव, शशीकांत साहू, लोकेश साहू, कन्हैया मंडावी, धर्मेंद्र साहू, शेखर वर्मा, देवेंद्र साहू, गेंदु उईके सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे