लवन /आलोक मिश्रा
लवन पुलिस ने शातिर चोर को ढूंढ निकाला जप्त किया चोरी किया हुआ सामान, भेजा जेल की सलाखों के पीछे
दिनांक 2510 2021 धारा 454 380 भादवि के 1 नफर आरोपी गिरफ्तार
नाम आरोपी चंद्र कुमार निषाद पिता जागेश्वर निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन तुरमा चौकी लवन
दिनांक 25 10 2021 को प्रार्थी तुलसी निषाद पिता सूरित राम निषाद उम्र 55 वर्ष साकिन तुरमा चौकी उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 10 2021 को सुबह 9:00 बजे अपने घर में ताला लगा कर सभी लोग खेत गए थे जब घर वापस आए तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कोई अज्ञात चोर लकड़ी की अलमारी में लगे ताला को तोड़कर अलमारी अंदर रखा नगदी ₹8000 व गुल्लक में रखा ₹2000 जुमला ₹10000 को एवं एक चांदी की लच्छा कीमती ₹12000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर धारा 454 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही आरोपी चंद्र कुमार निषाद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि ₹10000 में से 7000 रू को खाने पीने में खर्च कर डाला है बचे हुए ₹3000 तथा चांदी की लच्छा को अपने घर में छुपा कर रखा है बताने पर ₹3000 नगदी व एक नग चांदी की लच्छा वजनी 178 ग्राम कीमती करीब ₹12000 समक्ष गवाह के जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से 25.10 2021 के 15:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुनील डहरिया आरक्षक पोलस्य वर्मा का विशेष योगदान रहा