प्रेगनेंसी न्यूज़ पर ‘कॉमेडियन भारती सिंह’ ने मीडिया चैनल से माँगा 50,000-50,000 रुपए, देखें वीडियो

मनोरंजन डेस्क। कॉमेडियन भारती सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भारती पैपराजी को मजाकिया अंदाज में बयान देते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में आप भारती सिंह को कार में बैठे हुए देख सकते हैं, वह कह रही हैं, “वोट मुझे ही दीजिएगा।“ इसके आगे उन्होंने कहा, “सारे मीडिया चैनल मुझे 50,000-50,000 दीजिएगा। डिलीवरी का खर्चा आना चाहिए क्योंकि हमें अपनी मर्जी से बताना था लेकिन आप लोगों ने छाप छाप के हमारा सस्पेंस खराब कर दिया। तो मैं बता दूंगी कि कौन से हॉस्पिटल में देना है, 50,000 पर चैनल।”

 

इस बीच एक दूसरी वीडियो में जब भारती से पूछा गया कि वह लड़का चाहतीं हैं या लड़की? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “लड़की।” आगे उन्होंने कहा, “मेरे जैसी मेहनती लड़की। मुझे लड़की चाहिए। उसको बोलो, ‘बेटा चाय बना के रखो मम्मी घर आने वाली है।’ लड़के को बोलो तो बोलता है, ‘क्रिकेट खेल रहा हूं मैं।’ लड़कियां बेस्ट होती हैं।” बता दें कि भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी की न्यूज अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टा अकाउंट से अपने फैंस के साथ शेयर की थी।

यहाँ देखें वीडियो:-

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)