मस्तूरी क्षेत्र के चिल्हाटी में धान मंडी में नापतोल एवं बरदाना में भारी भरकम गड़बड़ी किया जा रहा है

 

मस्तूरी / मिथलेश साहू

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिल्हाटी प. क्र. 1361 उपार्जन केंद्र चिल्हाटी में धान मंडी में नापतोल एवं बरदाना में भारी भरकम गड़बड़ी किया जा रहा है

जब मस्तूरी ब्लॉक के सभी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दौरे किया जा रहा था तभी जनप्रतिनिधि संदीप यादव जिला पंचायत सभापति सहकारिता विभाग बिलासपुर के दूरभाष किया जा रहा था ।

तभी वह चिल्हाटी के धान मंडी पहुंचे तो वहां किसानों से 40 किलो बोरी की जगह 41 से 42 किलो बोरी लिया जा रहा है किसानों के द्वारा शासन का नियम है कि किसानों से 40 किलो बोरी धान लिया जाए जो कि प्रबंधक झाड़ू राम वर्मा के द्वारा 41 से 42 किलो बोरी लिया जा रहा था और यही नहीं किसानों की बरदाना में भी 50%से और कई किसानों से 100%बरदाना लिया जा रहा है

प्रबंधक झाडू राम वर्मा द्वारा इस प्रकार की भारी लापरवाही देखी जा सकती है मस्तूरी क्षेत्र के अधिकारी
एसडीएम पंकज डेहरिया ने दूरभाष के दौरान इस प्रकार की लापरवाही को प्रबंधक झाडूराम वर्मा द्वारा देखा पाया गया इस पर सहकारी समिति के अधिकारी हितीन पुरैना सहकारिता विस्तार अधिकारी को प्रबंधक झाड़ू राम वर्मा के प्रति तुरंत पंचनामा तैयार कर उनके ऊपर कार्यवाही करने की बात कही है ।

जिससे किसानों को सहमति हुई कि उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने में सहमत होंगे!