CG Corona Updates : 290 कोरोना के नए केस आए सामने, इन जिलों के आंकड़े बढ़ा रहे स्वास्थ्य विभाग की चिंता

no new covid case found uttarkashi almora bageshwar chamoli champawat tehri  corona update uttarakhand corona vaccine covishield - उत्तराखंड के छह जिलों  में कोरोना का कोई केस नहीं, 53 नए संक्रमित, दो

290 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 34 मरीज़ डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए.

 

हेल्थ डेस्क| देश में जहां लगातार कोरोना के नया वैरिएंट (new variant) अपने पैर पसार रहा हैं. तो वहीं कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे है. छत्तीसगढ़ में आज बीते 24 घंटे में फिर नए केस सामने आए है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभगा के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नज़र डालें तो प्रदेश में आज 290 नए मरीज मिले वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ साथ स्थिति रायगढ़ में फिर से बिगड़ने लगी है. यहां देखे सभी जिलों का आंकड़ा